कस्बां निवासी प्रीति शर्मा को मिली पीएचडी की उपाधि
कामां। कस्बं निवासी प्रीति शर्मा ने कोटा विश्वविद्यालय से झालावाड़ जिले के जैन मंदिरों का सांस्कृतिक महत्व एवं पर्यटनिक विकास विषय पर शोध करते हुए पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज झालावाड़ के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डा प्रणव देव के पर्यवेक्षण में अपना शोध प्रस्तुत किया है।
शोधार्थी प्रीति शर्मा ने अपने 6 वर्ष के शोध अध्ययन के 400 से अधिक पृष्ठ के शोध प्रबंध को प्रस्तुत करते हुए शोध निष्कर्ष में बताया कि झालावाड़ जिले के जैन मंदिरों के सांस्कृतिक महत्व और पार्यटनिक विकास के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र में नई संभावनाएं स्थापित की जा सकती है। झालावाड़ जिले में श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन संप्रदायों के पर्याप्त तीर्थ स्थल है। प्रीति शर्मा के पति कस्बां निवासी संजय शर्मा वर्तमान में झालावाड़ में सहायक वन संरक्षक के पद पर कार्यरत हैं।