अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ने ली जान, आक्रोशित लोगों ने किया रास्ता जाम

Support us By Sharing

अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ने ली जान, आक्रोशित लोगों ने किया रास्ता जाम

भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में रविवार को सांय अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मोत हो गयी। हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है। जाम व प्रदर्शन को देखते हुए आस पास के थानों से भी पुलिस बुला ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रायला के चिकित्सालय में रखवाया गया है।
ट्रैक्टर चालक में तेज गति से ट्रैक्टर को चलाते हुए सुरेश तेली पुत्र रामेश्वर तेली निवासी बागर वाला खेड़ा रायला को चपेट में ले लिया जिससे उसके सिर पर टायर फिर गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बजरी से भरा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को भगाकर कहीं ले गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस घटना में मृतक की 5 वर्षीय पुत्री के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
सुरेश तेली की मौत के समाचार मिलने पर ग्रामीण रायला के राजकीय चिकित्सालय में पहुंच गए तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से कस्बे में रेत के अवैध ट्रैक्टर भरे हुए निकल जाते हैं। पुलिस फौरी कार्रवाई करके छोड़ देती है। जिससे बजरी माफियाओं में कोई डर नहीं है। लोगों ने यह भी बताया कि मानसी नदी से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बजरी से भरे हुए निकलते जिससे मानसी नदी का सीना छलनी हो गया है। लेकिन खनन विभाग, पुलिस, और राजस्व के अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे रहते है।
पुलिस थाना प्रभारी सुनील चैधरी ने बताया कि मृतक को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय में रखवा दिया है। घटनास्थल से जांच व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
इसी बीच तेली समाज के लोगों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रू का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। तेली समाज के लोगों का कहना है कि जब तक राज्य सरकार से मांग पूरी नहीं होने तक मृतक का शव नहीं उठाने का निर्णय किया है। घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत के सरपंच पत्ती जेपी जाट ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की तथा राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
एस सी ब्लॉक अध्यक्ष बनेडा नरेंद्र रेगर ने कहा है कि जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ था उस चैराहे पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं लगे हुए हैं। लोगों को आक्रोश को देखते हुए पुलिस उप अधीक्षक गुलाबपुरा लोकेश मीणा, नायब तहसीलदार रायला गोपाल जीनगर, गुलाबपुरा थाना शंभूगढ़ थाना , एमबीसी भीलवाड़ा की पुलिस रायला पहुंची है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *