ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक को मारी टक्कर जीजा घायल 16 साल के युवक की मौत


रो रोकर परिजनों का हुआ बुरा हाल

सूरौठ। मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर ने बताया कि सूरौठ में सब्जी मंडी मोड़ के पास भरतपुर स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर में 16 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नीम कॉलोनी निवासी देवेंद्र उर्फ भोला जाटव के रूप में हुई। वह अपने जीजा लाल सिंह के साथ सब्जी खरीदने जा रहा था। इस दौरान बयाना की तरफ से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में देवेंद्र ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके जीजा लाल सिंह घायल हो गए।थाना प्रभारी महेश मीना ने बताया-घटना गुरुवार सुबह करीब 8 बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सीएचसी ले गई। वहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया गया। शब परिजनों को सौंप दिया
मृतक के दादा जीवनराम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है। देवेंद्र चार बहनों का इकलौता भाई था।


यह भी पढ़ें :  जिला कलक्टर ने गंगापुर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now