बौंली, बामनवास। क्षेत्र की बौंली पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत गठित टीम में शामिल बौंली थाने के हैड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने पीपलवाड़ा व बांसड़ा नदी के बीच मुख्य सड़क मार्ग पर अवैध बजरी खनन व परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। पुलिस टीम व वाहन को देखकर ट्रैक्टर ट्राली चालक वाहन छोड़कर सरसों की फसलों में होता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर एमएमडीआर एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी।