बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने कार को टक्कर मारी चालक गंभीर रूप से घायल

Support us By Sharing

बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने कार को टक्कर मारी चालक गंभीर रूप से घायल

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली चालको द्वारा शराब के नशे में व तेज आवाज में डैक चलाने के कारण सवाई माधोपुर जिले में सैकड़ो दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस व माइनिंग विभाग इन्हें रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है इस अवेध बजरी खनन व परिवहन करने के गोरख धंधे से मीनिंग एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी करोड़पति बन चुके हैं एवं अनेको जाने जिले में जा चुकी है लेकिन अब तक भी विभाग इनके ऊपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। राठौद सड़क दुर्घटना में युवक की मौत का मामला जिस दिन हुआ उसी दिन शुक्रवार रात्रि को लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर एक अवेध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने एक कार को टक्कर मार दी जिससे कार चालक शैलेंद्र सिंह राजपूत निवासी पूरा गुलाब सिंह थाना बौंली गंभीर रूप से घायल हो गया एवं कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर मलारना चौड़ चौकी प्रभारी अमर सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे एवं घायल चालक को मलारना चौड़ चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत होने के कारण उसे सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया ट्रैक्टर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस ने दोनों वाहनों को अपनी हिरासत में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!