कामां 26 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में कामां व्यापार महासंघ ने शुक्रवार को एक कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च का आयोजन मारे गए निर्दाेष पर्यटकों और नागरिकों को श्रद्धांजलि देने तथा आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए किया गया।
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने बताया कि कामां के प्रसिद्ध लाल दरवाजे पर सभी व्यापारी एकत्रित हुए और लाल दरवाजे से लेकर मुख्य बाजार होते हुए नगर पालिका पहुंचे जहां पर कैंडल मार्च दो मिनट का मौन रखकर समाप्त किया। मार्च में व्यापार महासंघ के सदस्य हाथों में मोमबत्तियां थामे हुए आतंकवाद मुर्दाबाद और भारत माता की जय जैसे नारे लगाए।
व्यापार महासंघ के जिला उपाध्यक्ष कैलाश लोहिया व प्रवक्ता हरिओम सोनी स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष ने कहा, पहलगाम में निर्दाेष पर्यटकों पर हुआ यह हमला न केवल कायराना कृत्य है, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने यह भी अपील की कि देशभर के व्यापारी और नागरिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें।
मार्च के समापन पर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं, बल्कि समाज में एकता और जागरूकता भी बढ़ाते हैं। इस मौके पर रामशरण दनगस पूर्व चेयरमैन, व्यापार महासंघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष दिलीप अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष गिरधारी लाल खंडेलवाल, लालचंद सिंघल, सतीस छावड़ा, हरीश छावड़ा, रमेश मंगला, पवन सोनी, राजेश गुलाटी, स्वर्णिम कैलाश सोनी, डीके जैन मित्तल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।