व्यापारियों की मांग-सरकारी नाला सटा होने पर टिनशेड़ अभाव में गर्मी व बारिश से कैसे होगा बचाव
नदबई, 21 मई।कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानों पर लगे टिनशेड़ हटाने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से नोटिस जारी होने पर दुकानदारों का गुस्सा फूट गया। दुकानदारों ने मनमानी करने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका कार्यालय में जमकर नाराजगी जताई। बाद में पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार व अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव ने पांच दिवस में व्यापारिक संगठन व दुकानदारों को एक बार फिर संयुक्त बैठक आयोजित कर प्रशासन से आपसी सहमति बनाने व बाद में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि सोमवार को नगर पालिका प्रशासन ने सरकारी नाले के बहार लगे टिनशेड़ को 24 घण्टे में हटाने का नोटिस जारी किया। जबकि, पूर्व में प्रशासन व व्यापारिक संगठन के बीच नाले के समीप दुकान पर तीन फीट व दुकान से दूर सरकारी नाले पर छह फीट तक टिनशेड़ लगाने पर सहमति बनी। सहमति के बावजूद नोटिस जारी होने पर व्यापारी व दुकानदारों ने सही सीमांकन कराने की मांग करते हुए पालिका प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। बाद में नगर पालिकाध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी ने समझाइस करते हुए व्यापारी व दुकानदारों को पांच दिवस में बैठक आयोजित कर आपसी सहमति बनाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।