टिनशेड़ को लेकर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, नगर पालिका ने किए नोटिस जारी


व्यापारियों की मांग-सरकारी नाला सटा होने पर टिनशेड़ अभाव में गर्मी व बारिश से कैसे होगा बचाव

नदबई, 21 मई।कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानों पर लगे टिनशेड़ हटाने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से नोटिस जारी होने पर दुकानदारों का गुस्सा फूट गया। दुकानदारों ने मनमानी करने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका कार्यालय में जमकर नाराजगी जताई। बाद में पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार व अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव ने पांच दिवस में व्यापारिक संगठन व दुकानदारों को एक बार फिर संयुक्त बैठक आयोजित कर प्रशासन से आपसी सहमति बनाने व बाद में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि सोमवार को नगर पालिका प्रशासन ने सरकारी नाले के बहार लगे टिनशेड़ को 24 घण्टे में हटाने का नोटिस जारी किया। जबकि, पूर्व में प्रशासन व व्यापारिक संगठन के बीच नाले के समीप दुकान पर तीन फीट व दुकान से दूर सरकारी नाले पर छह फीट तक टिनशेड़ लगाने पर सहमति बनी। सहमति के बावजूद नोटिस जारी होने पर व्यापारी व दुकानदारों ने सही सीमांकन कराने की मांग करते हुए पालिका प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। बाद में नगर पालिकाध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी ने समझाइस करते हुए व्यापारी व दुकानदारों को पांच दिवस में बैठक आयोजित कर आपसी सहमति बनाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now