शंकरगढ़ के व्यापारियों ने श्रद्धालुओं को कराया जलपान वितरित किया लंच पैकेट


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ कस्बे के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने मानवता की मिसाल पेश की। मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी के महाकुंभ अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज बॉर्डर सील होने से फंसे महाकुंभ यात्रियों की मदद के लिए आगे आए।शंकरगढ़ के व्यापार मंडल के सदस्यों ने तमाम जिलों से कई घंटे जाम में फंसे होने के कारण आने जाने वाले श्रद्धालु जो शंकरगढ़
होते हुए महाकुंभ जा रहे व स्नान कर लौट रहे थके हारे श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की। लोगों ने मिठाई लाई चना के पैकेट बांटे तो किसी ने आटा,चावल ,दाल,गोभी ,मटर, रिफाइन, तेल, मसाला आदि की व्यवस्था की।शंकरगढ़ नगर के व्यापारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर यात्रियों को पूड़ी-सब्जी और लड्डू के पैकेट वितरित किए गए। जिला प्रशासन द्वारा मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ के कारण प्रयागराज बॉर्डर को सील कर दिया गया था, जिससे अनेक वाहन और यात्री बॉर्डर पर रुक गए थे। कई घंटे जाम में फंसे रहने के कारण यात्री परेशान हैरान थे। लंच पैकेट पाते ही श्रद्धालुओं ने काफी राहत की सांस लेते हुए व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। इस मानवीय पहल में शंकरगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, धीरेंद्र केसरवानी, रोहित केसरवानी, नीरज केसरवानी ,पंकज गुप्ता ,राजेंद्र, राजेश, राजवीर धीरज राजेंद्र उर्फ राजू समेत कई प्रमुख व्यापारी शामिल रहे।श्रद्धालुओं ने शंकरगढ़ व्यापारियों की इस सेवा भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now