खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यापारियों को प्रशिक्षित किया


गंगापुर सिटी |खाद्य पदार्थ एक्ट के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन पुरानी अनाज मंडी में सीएमएचओ जिला सवाई माधोपुर के बैनर तले एफ एस ओ अधिकारी वेद प्रकाश पुर्वीया, नितेश गौतम की उपस्थिति में F S S A I दिल्ली की टीम द्वारा व्यापार मंडल के सहयोग से व्यापारियों को ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया इस मौके पर दिल्ली टीम के अधिकारी गौरव श्रीवास्तव एवं सहयोगी मैडम बरुनी टंडन ने व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं लाइसेंस, भंडारण, उत्पादन, सेंपलिंग, मैन्युफैक्चरिंग एवं एक्सपायर प्रोडक्ट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई मीटिंग में पुरानी अनाज मंडी खाद्य पदार्थ व्यापारी अध्यक्ष पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल किराना एसोशिएशन अध्यक्ष वेद प्रकाश मंगल गोपाल लाल बैराड़ा महेश सर्वेयर विष्णु अग्रसेन श्यामसुंदर रावत पिंटू मोहित अमित गुप्ता दीपक सांवरिया ऋषि गुप्ता मोहन गुप्ता सत्यनारायण गुप्ता आदि व्यापारियों ने खाद्य पदार्थ सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछ कर जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बहुत ही बेहतरीन प्रशिक्षण आयोजन पहली बार रखा गया है इस मौके पर सभी व्यापारियों से ट्रेनिंग प्रशिक्षण फॉर्म भरवाए गए फॉर्म सबमिट होने पर समय-समय पर ऑनलाइन व्हाट्सएप द्वारा विभागीय जानकारी उपलब्ध होगी|

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now