एसीपी बारा व थानाध्यक्ष शंकरगढ़ के सूझबूझ से हटवाया गया जाम
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दो दिन पहले ट्रैक्टर के टक्कर में एक चालक घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। घर के परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।अफरा-तफरी का माहौल हो गया गुसाईं भीड़ ट्रैक्टर मालिक को बुलाने पर अड़ी रही। और शिवराजपुर चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम में स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई ।देखते ही देखते चारो तरफ से गाड़ियों की कतार लग गई शिवराजपुर चौराहे पर जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही एसीपी बारा और थाना प्रभारी शंकरगढ़ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझाने बुझाने में लगे। रहे घंटो मान मनौव्वल और सूझबूझ का परिचय देते हुए एसीपी बारा संतोष सिंह एवं थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने जाम को हटवाया और आवागमन को बहाल करवाया।
बताते चलें कि शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर के पास एक ट्रैक्टर ड्राइवर को दूसरे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर लग गई थी। शिवराजपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में दिवाकर (30) पुत्र स्वर्गीय पन्नालाल (निवासी शिवराजपुर) ट्रैक्टर लेकर कहीं जा रहा था। किसी काम से वह पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर से उतरकर खड़ा हो गया। उसी दरम्यान पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जिसकी बीती शाम मौत हो गई।