जयपुर नेशनल हाइवे पर ट्रेलर में पीछे से ट्रेलर टकराया


चालक की मौत मृतक की नही हुई शिनाख्त दोनों ट्रेलर क्षतिग्रस्त; जयपुर हाइवे पर कौन कर रहा था वाहन चैकिंग यातायात विभाग या हाइवे पुलिस

नदबई-जयपुर नेशनल हाइवे स्थित नदबई उपखण्ड क्षेत्र के गांव हन्तरा-डहरा मोड के मध्य एक होटल के पास वाहनों की चैकिंग कर रहे हाइवे पुलिस और परिवहन टीम की लापरवाही के कारण जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहे एक ट्रैलर में पीछे से दूसरा टेलर टकरा गया। जिस हादसे में पीछ वाले ट्रैलर की चालक की मौत हो गई। दोनों ट्रेलर के टकराने पर हाइवे पुलिस और परिवहन टीम में भगदड मच गई, जो हादसे में मृतक चालक और क्षतिग्रस्त वाहनों को नजर अन्दाज कर हाइवे को एक तरफा अवरूद्व होने के बाद भी हादसा स्थल से भाग निकले और सूचना पर डहरा मोड पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश कुमार मय जाप्ता के आए और ट्रेलर में फंसे चालक के शव को निकाला तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को फोरलेन से हटवा कर यातायात चालू कराया। वाहन चालक व राहगीरों ने नेशनल हाइवे पर यात्री,चालक व वाहनों की सुरक्षा के नाम पर सुविधा शुल्क बसूलना और हादसे स्थल से मदद न कर भाग जाने पर हाइवे पुलिस एवं परिवहन टीम के प्रति नाराजी प्रकट की।

डहरा मोड पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि जयपुर नेशनल हाइवे-21 स्थित लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव हन्तरा-डहरा मोड के मध्य अन्जली होटल के निकट दो ट्रेलर के टकराने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के बाद मय जाप्ता के घटना स्थल पहुंचे। जहां पीछे के ट्रेलर में उसका चालक फंसा हुआ था और ट्रेलर की केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थी। ट्रेलर से चालक के शव को निकाला गया और उसे कस्वा नदबई के उप जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सको ने चालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की सायं 6 बजे तक शिनाख्त नही हुई। उसके ट्रेलर पर अजमेर जिले के नम्बर इन्द्राज है। इससे पता चलता है कि मृतक अजमेर जिले का निवासी हो सकता है। मृतक चालक के ट्रेलर में सोयाबीन भरी हुई थी। आगे चल रहे ट्रेलर का चालक भी भाग गया,लेकिन उसका टेलर भी क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होने बताया कि पुलिस के हादसे स्थल पर पहुंचने पर वहां पर मौजूद लोगों के बताया कि ये हादसा हाइवे पुलिस या परिवहन टीम के कारण हुआ है। जो वाहनों की चैंकिग कर रहे थे। आगे वाला ट्रेलर उन्होने रोका,तो पीछले वाला ट्रेलर उससे टकरा गया। उन्होने बताया कि ये हम नही कह सकते कि हादस कैसे हुआ। जो जांच का विषय है।

धमाके की आवाज सुन भाग निकले

जयपुर नेशनल हाइवे पर गांव हन्तरा और डहरा मोड के मध्य हाइवे पुलिस एवं परिवहन टीम वाहनों की चैंकिग कर रहे थे। जिससे फोरलेन पर वाहनों की कतार लग जाती। कई वाहन चालक व यात्रियों ने इसका विरोध भी जताया,लेकिन उनका कहना था कि आज मुख्यमंत्री का डीग-भरतपुर जिले के पूंछरी का लोठा आगमन है। इस लिए वाहनों की चैकिंग जारी है। इस दौरान जैसे ही दो ट्रेलर टकराए और उनके टकराने से हुई आवाज को सुन कर हाइवे पुलिस एवं परिवहन टीम के होश उड गए और भाग निकले। जो वाहन चालक एवं क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now