आगरा फोर्ट-अजमेर रूट पर आज से चलेंगी ट्रेनें यात्रियों को मिलेगी राहत
नदबई|प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 के दौरान रेलवे यातायात और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया था। इस फैसले का प्रभाव देशभर के यात्रियों पर पड़ा था, विशेष रूप से नदबई रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी असुविधा हुई थी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आगरा फोर्ट-अजमेर के बीच चलने वाली 12195/12196 ट्रेन, जिसे 18 फरवरी से 28 फरवरी तक रद्द किया गया था, अब पुनः बहाल कर दी गई है। यह ट्रेन आज से अपने निर्धारित समय पर चलेगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
यात्रियों को राहत
नदबई रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री इस ट्रेन से सफर करते हैं। इनमें से अधिकांश यात्री कामकाजी लोग और छात्र होते हैं, जो अपने रोजगार और शिक्षा के लिए इस ट्रेन पर निर्भर रहते थे। ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब इसके पुनः शुरू होने से उनकी यात्रा सुगम हो जाएगी।