गुड टच बेड टच विषय पर विद्यार्थियों को किया प्रशिक्षित
सवाई माधोपुर 26 अगस्त। संपूर्ण राजस्थान में संचालित सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान कार्यक्रम के तहत जिले में विद्यालय स्तर पर 1043 विद्यालयों में गुड टच बेड टच विषय पर प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु राज्य स्तर से नियुक्त जिला प्रभारी सुश्री निशा उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा जिले के विद्यालयों का अवलोकन कर संबलन प्रदान किया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा छात्र-छात्राओं से अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श की समझ के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही बताया कि किसी भी बालक बालिका के साथ ऐसी घटना होती है तो बिना डरे अपने विश्वसनीय साथी, शिक्षक, मम्मी पापा, भाई बहन को अवश्य बताएं।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता ने अवलोकन के दौरान विद्यालय के संस्था प्रधानो और प्रशिक्षण प्रभारीयो को समय-समय पर विद्यालय में इस प्रकार के प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन कर बालको की जानकारी को अपडेट करते रहने के लिए कहा।
अवलोकन के दौरान कार्यक्रम अधिकारी किरोड़ी लाल मीणा द्वारा बताया गया की प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपयोग में ली गई सामग्री को विद्यालय में ऐसे स्थान पर प्रदर्शित करे जिसे सभी बालक देख सके। साथ ही सभी संस्था प्रधानो द्वारा प्रशिक्षण समाप्ति पश्चात उक्त कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओें, स्टाफ के सदस्यों एवम् अभिभावकों की संख्या शाला दर्पण पर प्रविष्ठ करने हेतु बताया गया। अवलोकन के दौरान घनश्याम बेरवा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, कालूराम बेरवा सहायक निदेशक, राकेश मीणा सहायक परियोजना समन्वयक भी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।