हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण और टीकाकरण कार्यक्रम संपन्न


सवाई माधोपुर 27 अप्रैल। हज यात्रा 2025 के लिए चयनित सवाई माधोपुर जिले के हज यात्रियों को आवश्यक धार्मिक प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों से अवगत कराने के उद्देश्य से शनिवार को जामा मस्जिद, शहर सवाई माधोपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत से हुई। इसके पश्चात जयपुर से आए विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने हज यात्रा की संपूर्ण प्रक्रिया, धार्मिक विधियों, महत्वपूर्ण नियम-कायदों एवं यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने हज के अरकान आवश्यक कर्तव्यों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला, जिससे यात्री आगामी यात्रा में किसी भी कठिनाई से बच सकें।
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हज यात्रियों का आवश्यक टीकाकरण भी किया गया। यात्रियों को स्वास्थ्य सुरक्षा, सफर के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों और विशेष दिशा-निर्देशों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के समापन पर सभी यात्रियों के सफल और सुरक्षित हज यात्रा की कामना की गई। इस अवसर पर खिदमतगार गु्रप की ओर से हाजियों को शरबत भी पिलाया गया।
इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना, ब्लॉक नोडल शिक्षा अनुदेशक मोहम्मद नईम, इरशाद अंसारी, बसारत, मन्नान, जियाउल इस्लाम, वहीद अली, कलाम, हासिम तथा हज कमेटी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now