विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ई-मित्र कियोस्कों को दिया प्रषिक्षण


विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ई-मित्र कियोस्कों को दिया प्रषिक्षण

भरतपुर, 28। जिला कलक्टर महोदय भरतपुर द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित सेवायें, जिनके आवेदन ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से किये जाते है, उक्त प्रक्रिया को आमजन, ई-मित्र कियोस्क धारक हेतु सरल एवं पारदर्षी बनाने के लिये निर्देष दिये गये थे।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी उपनिदेषक ने बताया कि जिला भरतपुर, डीग के ई-मित्र कियोस्कों का प्रषिक्षण विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। प्रषिक्षण में राजस्व विभाग की मूल निवास, जाति, नामान्तरण व समाज कल्याण विभाग की पालनहार, कन्यादान, पेंषन एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की राषन सम्बन्धी विभिन्न सेवाओं के आवेदन से सम्बन्धी विषयों एवं कियोस्क धारक द्वारा आवेदन के समय की जानेवाली गलतियों के बारे में विभागों के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ई-मित्र कियोस्को को अवगत कराया गया। साथ ही ई-मित्र पोर्टल में नई सम्मलित की गयी ठ2ब् सेवाओं का प्रषिक्षण भी दिया गया जिनमें मुख्यतः आवास होम लोन सर्विस, बिजनिस रजिस्टर नम्बर, ग्रापोस कनेक्ट प्रोडक्ट, राजपे (पैन कार्ड) सर्विस है। प्रषिक्षण में लगभग 800 ई-मित्र कियोस्क धारक उपस्थित रहे। आगे भविष्य में भी इसी प्रकार से विभिन्न विभागों के अधिकारियो से समन्वय कर ई-मित्र कियोस्को का प्रषिक्षण करवाया जायेगा जिससे विभागों से सम्बन्धित सेवायें, जिनके आवेदन ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से किये जाते हैं कि प्रक्रिया को आमजन, ई-मित्र कियोस्क धारक हेतु सरल एवं पारदर्षी बनाया जा सके।
—00—


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now