विद्युत दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए तकनीकी कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
सवाई माधोपुर, 13 सितम्बर। विद्युत दुर्घटनाओं से सुरक्षा व बचाव के लिए तकनीकी कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता (सवाई माधोपुर) वृत्त कार्यालय में सम्पन्न हुआ।
अधिशाषी अभियंता (ट्रेनिंग) दिनेश खोलिया ने तकनीकी कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने, उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों के साथ बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को किस प्रकार रोका जाए। साथ ही उन्होंने और कर्मचारियों की क्षमतावृद्धि के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके साथ-साथ वितरण सिस्टम के बारे में संबंधित फीडर पर होने वाले लॉसेज को कम करना, उपभोक्ताओं को सुरक्षा संबंधित जानकारी देना, लाइन तथा सबस्टेशन पर काम करते हुए सुरक्षा का ध्यान रखना आदि के बारे विस्तार से चर्चा की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) दिनेश कनौजिया, सहायक अभियंता (पवस) धनराज मीना एवं सहायक अभियंता (एसटी) आरएस मीना द्वारा अपने विचार रखे गए।
इस दौरान टैक्निशियन राहत परवेज, जयप्रकाश बैरवा, शेर मोहम्मद, रामहरि मीना, भरतलाल मीना, रजनीश मीना सहित अन्य टैक्निशियन उपस्थित रहे