सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित
सवाई माधोपुर, 11 अगस्त। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में जिला परिषद् सभागार में आयोजित हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर अधिकारी का कार्य बीएलओ, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक टीम के मध्य समन्वय के रूप में कार्य करना है। सभी सेक्टर अधिकारी उनके क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं संवेदनशीलता आदि के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना हब सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। चुनाव को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने में सूचनाओं का आदान प्रदान अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसलिए सभी सेक्टर अधिकारी उनके क्षेत्रों से संबंधित सभी आवश्यक सूचनाओं एवं कमियों से जिला निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्य रूप अवगत कराए ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र सिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा एवं ईआरओं सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी ने भी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित किया।
प्रशिक्षण प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया ने बताया कि प्रथम पारी में गंगापुर, बामनवास तथा द्वितीय पारी में सवाई माधोपुर एवं खण्डार विधानसभी क्षेत्रों के 139 सेक्टर अधिकारियों एवं 114 सेक्टर पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिला स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक कमलेश तेहरिया ने सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को क्रिटीकल, वनरेबल मतदान केन्द्रों का चिन्हीकरण एवं वनरेबिलीटी मैपिंग का प्रशिक्षण दिया।
धर्मेन्द्र कुमार जैन ने मतदान केन्द्रों पर एएमएफ/मतदाता सहायता केन्द्र की जानकारी प्रदान की। वहीं सहायक निदेशक अभियोजन मंजूलता दुबे एवं उप विधि परामर्शी कलेक्ट्रेट चन्द्रशेखर शर्मा ने आदर्श आचार संहिता/दण्ड प्रक्रिया संहिता/आईपीसी संबंधित विषय की जानकारी प्रदान की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध अनुसंधान सेल) राजवीर सिंह ने कानून व्यवस्था/लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के बारे में बताया। वहीं जिला स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक संतोष कुमार शर्मा एवं मोईन खान ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान की।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.