जिला स्तरीय गणित और विज्ञान के दक्ष प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न


शाहपुरा|भीलवाड़ा जिले के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गणित और विज्ञान के दक्ष प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का समापन सहायक परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी नीरज शर्मा, राजेश मीणा, विनोद खोईवाल, और कंकोलिया प्रधानाचार्य हिरेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में हुआ।
शिविर व्यवस्थापक प्रभारी विश्व बंधु पाठक ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 72 शिक्षक उपस्थित थे, जो अपने-अपने ब्लॉक में कक्षा 6 से 10 तक के अध्यापकों को गणित और विज्ञान विषय की नई विधाओं का प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान राज्य स्तरीय प्रशिक्षक सुनीता सिंह, भवानी शंकर, महेश कोली, और रतन लाल ने प्रशिक्षण दिया, जिसमें गणित और विज्ञान के शिक्षण में नवीनतम तकनीकों और विधियों पर जोर दिया गया। यह प्रशिक्षण 18 सितंबर 2024 को कान्हा रिसोर्ट बनेड़ा में शुरू हुआ और तीन दिन तक चला। प्रशिक्षकों ने इसे बहुत ही सफल बताया, और यह उम्मीद जताई जा रही है कि शिक्षक अपने ब्लॉकों में इन नए कौशल और तकनीकों का उपयोग करके शिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।


यह भी पढ़ें :  अवधिपार मसाले करवाए नष्ट, खाद्य सुरक्षा टीम की कार्यवाही
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now