भीलवाड़ा|कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा पर पाँच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन एक अगस्त से किया जा रहा है। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्णतः व्यावसायिक होगा तथा पाँच अगस्त तक चलेगा। प्रशिक्षण में बकरियों की नस्लें, आवास, आहार एवं स्वास्थ्य प्रबन्धन की तकनीकीयों को प्रायोगिक तौर पर समझाया जायेगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवा कृषकों को स्वयं का बकरीपालन आधारित उद्यम स्थापित कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर करना है।
प्रशिक्षण में सफल सहभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा जो कृषक एवं कृषक महिलाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण लेने में मददगार होगा। प्रशिक्षण में 18 से 40 वर्ष के कृषक एवं कृषक महिलाएँ भाग ले सकेगी। पंजीयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। पंजीयन आधार कार्ड की प्रतिलिपि के साथ कार्यालय में व्यक्तिशः उपस्थित होकर कराना होगा।