खाद्य तेल राष्ट्रीय मिशन पर किसान को दिया प्रशिक्षण


सवाई माधोपुर 20 फरवरी। कृषि विभाग की ओर से नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (तिलहन) योजना के अंतर्गत किसान सेवा केंद्र बोली पंचायत समिति परिसर में दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में खेती की नवीनतम तकनीकी एवं नवाचार को अपनाकर उत्पादन बढ़ाने के साथ स्वरोजगार से जुड़ने के लिए किसानों को प्रेरित किया। प्रशिक्षण के दौरान सहायक कृषि अधिकारी कमलेश मीणा ने तिलहनी फसलों के प्रसंस्करण संबंधित जानकारी देते हुए फल सब्जियों के बारे में जानकारी दी गई। सहायक कृषि अधिकारी क्षेत्र पीपल्दा राजाराम बेरवा ने किसानों को सभी प्रकार की विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। द्वितीय दिवस में वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक बलवीर मीणा एवं रामधन मीणा ने मृदा परीक्षण के आधार पर खाद्य उर्वरकों का प्रयोग तथा जैविक एवं प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी तथा उत्पादकता वृद्धि के 21 मूल मंत्रों फसल अवशेष प्रबंधन, जिप्सम का फसल उत्पादन में महत्व, फसलों की क्रांति की अवस्था पर सिंचाई, फव्वारा एवं बूंद बूंद सिंचाई इत्यादि के बारे में बताया।
दो दिवसीय प्रशिक्षण के इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी क्षेत्र बोली चारुल शर्मा कृषि पर्यवेक्षक राजेंद्र मीणा, प्रियंका तंवर, अवंतिका उच्चेनिया, बोलता राम मीणा, गोविंद शर्मा(क्रय विक्रय सहकारी समिति)उपस्थित रहे तथा भारतीय बीमा कंपनी के तहसील समन्वयक चेतन कुमार पारीक ने किसानों को फसल बीमा के बारे में जानकारी दी। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में 30 किसानों ने भाग लिया प्रशिक्षण के अंत में परीक्षण उपरांत विजेताओं तीन विजेता कृषकों को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now