वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में मनरेगा मजदूरों को दिया प्रशिक्षण


डिजिटल लेनदेन, ऑनलाइन फ्रॉड व सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

नदबई|गुदावली गांव में सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता केन्द्र, नदबई के तत्वावधान में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूरों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन केन्द्र प्रबंधक रवि कुमार शर्मा ने किया, जिन्होंने उपस्थित मजदूरों को वित्तीय साक्षरता के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने डिजिटल लेनदेन के सुरक्षित तरीकों, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव, इमरजेंसी फंड बनाने और छोटे-छोटे वित्तीय निवेश के फायदों पर भी प्रकाश डाला।

रवि शर्मा ने मजदूरों को जागरूक करते हुए कहा कि, आज के समय में वित्तीय जानकारी रखना बेहद जरूरी है, ताकि आम आदमी ठगी और धोखाधड़ी से बच सके और अपनी मेहनत की कमाई को सही दिशा में निवेश कर सके। उन्होंने कहा कि लोग छोटे-छोटे निवेश और बीमा योजनाओं से अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं।

कार्यक्रम में बच्चू सिंह पहलवान, बबीता, दरियाब सिंह, रामू पहलवान, नाहर सिंह, रवीन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now