लालसोट 21 फरवरी। स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक लालसोट के समस्त उच्च प्राथमिक, उच्च माध्यमिक, के जीबीवी एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों से चयनित 2-2 हेल्थ एवं वैलनेस एम्बेसडर का 4 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन 17 से 20 फरवरी तक राउमावि भैरूवास में किया गया।
समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बिहारी लाल वर्मा, अभिनंदन शर्मा आरपी ने सभी संभागियों को संबलन प्रदान किया। दक्ष प्रशिक्षक गोपाल लाल शर्मा तथा अन्य सभी प्रशिक्षको ने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयोजित एसएचडब्ल्यूपी विषय पर विभिन्न प्रकार से उदाहरण द्वारा स्पष्ट किया। इस अवसर पर पवन गुप्ता, दिनेश सैनी राजेश सैनी, अनुराग प्रिय शर्मा, जयप्रकाश शर्मा एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।