स्कूल हेल्थ कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण सम्पन्न


लालसोट 21 फरवरी। स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक लालसोट के समस्त उच्च प्राथमिक, उच्च माध्यमिक, के जीबीवी एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों से चयनित 2-2 हेल्थ एवं वैलनेस एम्बेसडर का 4 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन 17 से 20 फरवरी तक राउमावि भैरूवास में किया गया।
समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बिहारी लाल वर्मा, अभिनंदन शर्मा आरपी ने सभी संभागियों को संबलन प्रदान किया। दक्ष प्रशिक्षक गोपाल लाल शर्मा तथा अन्य सभी प्रशिक्षको ने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयोजित एसएचडब्ल्यूपी विषय पर विभिन्न प्रकार से उदाहरण द्वारा स्पष्ट किया। इस अवसर पर पवन गुप्ता, दिनेश सैनी राजेश सैनी, अनुराग प्रिय शर्मा, जयप्रकाश शर्मा एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  गाय को राष्ट्र माता घोषित करने को लेकर 20 नवंबर को दिल्ली में होगा आंदोलन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now