ईमित्र संचालकों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित


कुशलगढ|ब्लॉक कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग कुशलगढ़ में ईमित्र कियोस्क संचालकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन उपखण्ड अधिकारी शंकर लाल मईडा की अध्यक्षता में हुआ। उन्होने ईमित्र संचालकों को ईमित्र पोर्टल पर केन्द्र व राज्य सरकार की सेवाओं के प्रशिक्षण ई-गवर्नेंस,साइबर सिक्योरिटी की जानकारी दी। साथ ही आईडी-कार्ड पहनने, व्यवहार कुशलता तथा सरकारी दर पर आमजन को सेवायें उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किये। प्रशिक्षण में सहायक प्रोग्रामर राममुकेश मीणा, सूचना सहायक कमलकान्त कटारा, कनिष्ट सहायक विपिन हगावणिया, एसवीजी एलएसपी गौरव शाह तथा किर्ति, हुकुम, विजय, निलेश, पवन, मिलन, बलवन्त आदि 50 ईमित्र संचालकों ने भाग लिया। उपखण्ड अधिकारी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित ईमित्र संचालकों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये ।

 


यह भी पढ़ें :  17 व 18 को टौंक में होगा शारीरिक शिक्षकों का अधिवेशन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now