परिवहन एवं वाणिज्यिक कर विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही
अवैध पैकिंग मैटेरियल, टेन्ट एवं परचूनी का सामान जब्त
सवाई माधोपुर 14 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 को देखत हुए परिवहन विभाग एवं वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से अवैध माल के परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय पर नियंत्रण के लिए संयुक्त कार्यवाही गई।
जिला परिवहन अधिकारी रजनीष विद्यार्थी ने बताया कि टीम द्वारा सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी में अभियान चलाकर विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान अवैध माल के परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय पर नियंत्रण के लिए कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग की टीम द्वारा सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी में शनिवार को 32 वाहन को चेकिंग की गई जिसमें 3 वाहनों को डीटेन करते हुए लगभग 17 लाख के अवैध पैकिंग मैटेरियल, टेन्ट एवं परचूनी का सामान आदि जब्त किया गया।
इसी प्रकार परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 125 वाहनों को चैक किया गया जिसमें 29 वाहनों का चालान बनाया गया एवं 3 वाहनों को सीज किया गया। साथ ही लगभग 60 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
संयुक्त जांच टीम में परिवहन विभाग से विकेष सिंह परिवहन निरीक्षक, परिवहन उप निरीक्षक सियाराम शर्मा, परिवहन उप निरीक्षक पिंकी रानी, कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी मोहिन्दर कुमार मीना, कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी आषिष शर्मा, कर सहायक धीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।