ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को सौंपा 10 सूत्रीय मांग पत्र


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारी ने प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह भाटी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व बंधु सिंह राठौड़ के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा से राजस्थान ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्रीज में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया और 10 सूत्रीय मांग पत्र सौपा। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह भाटी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट मंत्री ने डेढ़ घंटे तक तसल्ली से समस्याओं को सुना और उसका शीघ्र निराकरण करने आश्वाशन दिया। राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व बंधु सिंह राठौड़ ने बताया कि ज्ञापन में जान-माल की परवाह किये बिना बसों में माल परिवहन किया जा रहा है, जिसे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करवाये जाने का आदेश प्रदान किया जाने, बिना सूचना संदेशक/बैरिकेटिंग लगाये आरटीओ द्वारा वाहन नहीं रोके जाने का आदेश प्रदान करावें। सभी कागजात ऑनलाईन होने के बावजूद भी सड़कों पर खड़े होकर गैर-कानूनी बनाये जा रहे चालानों पर रोक लगाई जाने, फिटनेस सेन्टर पर अवैध वसूली रोका जाना अतिआवश्यक है, फोटो खींचकर ऑनलाईन बनाये जा रहे चालानों को तुरन्त बंद करवाया जावें, हाईवें पर कागजात चैकिंग के नाम पर हो रही चैथ वसूली को तुरंत प्रभाव से बंद करवाने का आदेश प्रदान करावें एवं मार्च का राजस्व टारगेट पूरा करने के लिये अवैधानिक तरीके से चालान काटकर हो रही वसूली तुरंत बंद होने, ट्रांसपोर्ट एडवाईजरी की जिला कमेटी का गठन समस्त राजस्थान में किया जावें, दुर्घटना में जब्त वाहन की जमानत थाने से ही की जावें तथा ड्राईवर की जमानत कोट से की जाने, परिवहन विभाग का शिकायत टोल फ्री नम्बर जारी किया जावें एवं शिकायत केन्द्र पर प्राप्त शिकायत के निवारण की स्थिति स्पष्ट की जाने, ओवरलोड पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद लगाया जावें मागें प्रमुख है। इस मौके पर एमीटीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृतदान मदान, पूर्व अध्यक्ष बल साहब, मुंबई अध्यक्ष सुरेश खोसला, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह भाटी, राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व बंधु सिंह राठौड़, राजस्थान सेक्रेटी सुरेश गोयल, पूर्व अध्यक्ष इंद्र कुमार चढ़ा, जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष सतीश जैन, राहुल जैन एवं उपेंद्र सहित कई ट्रांसपोर्टर मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now