कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव रहे मुख्य अतिथि
हलैना-में इंदिरा कॉलोनी निकट राजकीय ट्रॉमा सेंटर नव भवन का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने किया। उन्होने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने चिकित्सा तथा अन्य क्षेत्र में मेरी विधानसभा वैर क्षेत्र के अंदर उल्लेखनीय विकास कार्य कराए है। जो कार्य देश की आजादी से साल 2018 तक नहीं हुए। वर्ष 2018 से आज तक हुए विकास कार्यों ने रिकॉर्ड बना कर विकास की गंगा बहा दी। उन्होने कहा कि जयपुर – आगरा नेशनल हाईवे पर भरतपुर से दौसा मध्य सड़क हादसा के घायल एव अन्य लोगों को ट्रामा सेंटर की अभाव में लोगों को कई प्रकार की दिक्कत उठानी पड़ती थी और पीड़ित व रोगी व्यक्ति को जीवन और मौत के मध्य संघर्ष करना पड़ता था। कभी कभी उपचार की अभाव में ऐसे व्यक्तियों की मौत हो जाती।
मंत्री जाटव ने कहा कि हादसे के घायल लोगों की मदद को राज्य सरकार ने मेरे प्रयास से वर्ष 2021 में ट्रामा सेन्टर की मंजूर कर दो करोड़ का बजट स्वीकृत किया। जिस बजट से ये भवन बन कर तैयार हो गया। आज ये ट्रामा सेन्टर आमजन को स्वास्थ्य सेवा को सुपुर्द कर दिया। उन्होंने कहा कि हलैना पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत कर 5.5 करोड़ रुका बजट स्वीकृत किया। साथ ही मेरे निर्वाचन क्षेत्र के गांव पथैना,छौकरवाड़ा, खरेरी,ललिता मुड़िया, कलसाड़ा की पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत कराया
गांव सिरस में पीएचसी स्वीकृत कराई। वैर में उप जिला अस्पताल मंजूर कराया गया।कस्बा वैर तथा भुसावर सीएचसी को 30 बैड से 50 बैड की क्षमता में वृद्धि कराई।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र के अलावा सड़क,पेयजल, कृषि, उच्च शिक्षा,बिजली आदि के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। ये सब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कृपा से हुए हैं। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री गहलोत से मेरे द्वारा निर्वाचन क्षेत्र के विकास को जो मांगा गया, वह मुझे मिला, यह सब मेरी जनता का आशीर्वाद है। उक्त कार्यक्रम में तोताराम प्रधान,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजाराम भूतोली,हलैना सरपंच दीपेश कुमार,हलैना पूर्व सरपंच लख्मी सिंह,फूलसिंह पाली,कप्तान सिंह,
गिर्राज सिंह,सुरेशसिंह पीटीआई,बृजेश कुमार पथैना,पूर्व सरपंच रामसुख सैनी,पूर्व सरपंच वासुदेव गोयल,बंटी आजादपुरा,बाराखुर्द के केदार गुर्जर,गीता देवी,होती सैनी,पूर्व पंच विनोद मित्तल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने ट्रामा सेन्टर की मंजूर हुई सरकारी योजना,अन्य प्रकार की सुविधाएं की जानकारी दी। एनआरएचएम की अधिशासी अभियंता लोकेश गुप्ता ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर भवन के लिए दो करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ था। जिस राशि के तहत यह भवन बनकर तैयार हो गया और विभाग के लिए सौंप दिया। इस अवसर पर सीएससी प्रभारी डॉ विजय सिंघल,भवन निर्माण के ठेकेदार शब्बीर खान,सीएससी भवन के ठेकेदार राजेश सिंघल पुष्पेंद्र वकील,पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता बृजमोहन
जाटव,जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता मयूर भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने ट्रॉमा सेंटर एवं सांभर अस्पताल को भूमि दान में देने वाले पूर्व सरपंच बासदेव प्रसाद गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी गीता देवी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अस्पताल के लिए भूमि दान में देकर बहुत बड़ा नेक काम किया है।