डीग 5 मई |डीग जिलें के गंजेश्वर मंदिर से पंडित पुनित कुमार शांडिल्य के नेतृत्व में उत्तराखंड चार धाम के लिए यात्रा रवाना हुई।
शांडिल्य ने बताया कि यात्रा में दर्शनार्थियों के लिए हरिद्वार,ॠषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, ज्योर्तिलिंग दर्शन,गरुण गंगा,बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे।