घायल गोवंश का किया उपचार


सवाई माधोपुर, 14 सितम्बर। टोंक-चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम कुश्तला व पचाला के बीच एक्सप्रेस हाईवे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 8 से 10 गौवंश के घायल होने पर गौसेवकों द्वारा दूरभाष पर रात्रि 10ः15 बजे इसके जानकारी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजीव गर्ग को दी गई।
सूचना मिलने पर संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. राजीव गर्ग रात्रि 11 बजे अपनी टीम पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र सिंहल, पशुधन सहायक कमलेश मीना व राजेश मीना पशुधन सहायक उप केन्द्र रवांजना चौड़ सौराज मीना के साथ मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में पड़े 2 सांड़, 2 गाय एवं 1 बछड़े का मौके पर ही उपचार किया गया।
इस दौरान उन्होंने एक सांड़ के टांके भी लगाए। शेष सभी गौवंश वहां से भाग गये। उक्त सभी पशुओं का उपचार करने के उपरांत जब टीम सवाई माधोपुर वापस आ रही थी, तो खेरदा में एक्सीडेंट से एक घायल अवस्था में गाय पड़ी दिखी, जिसका भी मौके पर उपचार किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now