सूरौठ । गांव खेड़ी हैवत में जीवन ज्योति फाउण्डेशन के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
फाउण्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि शिविर में 105 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें से 103 मरीजों को जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. नंद मोहन सुमन के द्वारा चिकित्सा परामर्श दिया गया तथा उपचार किया गया। 21 मरीजों को मोतियाबिंद एवं 2 मरीज काला पानी बीमारी से ग्रसित पाए गए। इस दौरान जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर, कोषाध्यक्ष रमेश सिंघल, जल प्याऊ के संचालक मनोहर लाल गुप्ता, हरिमोहन सैनी, विष्णु डागुर, राजवीर डागुर चिनायटा आदि उपस्थित रहे।