गाजीपुर में दूषित पनीर खाने से फूड पॉइजनिंग का मामला,दूसरे दिन भी सौ से अधिक मरीजों का उपचार


24 जनों को किया नदबई चिकित्सालय में भर्ती, गाजीपुर में 50 व चिडरऊआ में 27 मरीजों का उपचार

नदबई, 3 फरवरी। क्षेत्र के गांव गाजीपुर में शादी समारोह में दूषित पनीर सब्जी खाने पर फूड पॉइजनिंग होने के मामलें में चिकित्सा विभाग की टीम ने दूसरे दिन सोमवार को भी कैंप लगाते हुए मरीजों का उपचार किया। गाजीपुर में 50 व चिडरऊआ में 27 मरीजों का मौके पर उपचार किया। जबकि, 24 मरीजों को एम्बूलेंस की सहायता से नदबई चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इससे पहले विधायक जगत सिंह ने एसडीएम से मामलें की जानकारी लेते हुए मरीजों का हरसंभव उपचार करने को कहा। बाद में बीसीएमओ डॉँ राहुल कौशिक के नेतृत्व में दो चिकित्सा टीम ने गाजीपुर व चिडरऊआ में कैंप लगाते हुए मरीजों का उपचार किया। अतिरिक्त सीएमएचओ डॉं बी.एल.मीना ने भी मौके पर पहुंच कर मरीजों से चर्चा की। वही, हरसंभव उपचार करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि, शनिवार को गाजीपुर निवासी सुरेश प्रजापत के पुत्र सौरभ प्रजापत की शादी समारोह में प्रतिभोज का आयोजन हुआ। जिसमें दूषित पनीर की सब्जी खाने के चलते ग्रामीण,फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। अचानक उल्टी-दस्त व पेट दर्द की शिकायत पर रविवार को करीब 90 मरीजों का उपचार किया। जबकि, सोमवार को चिकित्सा विभाग के फॉलो कैम्प दौरान गाजीपुर में 50 व चिडरऊआ में करीब 27 मरीजों का उपचार करने के साथ ही 24 मरीजों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : सरबती देवी के परिवार में आई खुशियां अपार

गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सालय में भर्ती:-सूत्रों की मानें तो सोमवार को राधा पुत्री हुकम सिंह, वर्षा पत्नी दीनू, सुमन पत्नी सत्यवीर, हेमलता पुत्री सत्यवीर, लच्छो पत्नी भगवान सिंह, ओमवती पत्नी रोशन, गंगा पत्नी विष्णु, सुशीला पत्नी जयसिंह, विनीता पत्नी लाखन सिंह, गुड्डी पत्नी विजेन्द्र, निशा पत्नी मनीष, नीवो पत्नी तेजसिंह, मिथलेश पत्नी निरंजन, मनीषा पुत्री हरदेव, अमित पुत्र हरदेव, मोहित पुत्र हरदेव, संदीप पुत्र अशोक, निराज्ञा पुत्र ऋषि, अंजली पुत्री लच्छीराम, प्रिया पुत्री अजीत, प्रेमसिंह पुत्र घनश्याम, फूलवती पत्नी रमेश, बर्षा पुत्री बबलू व पवन पुत्र बबलू को चिकित्सालय में भर्ती कराया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now