गंगापुर सिटी | राजस्थान शिक्षा संघ (सियाराम) जिला गंगापुर सिटी की मीटिंग जिला अध्यक्ष महोदय के आवास सैनिक नगर, गंगापुर सिटी में आयोजित की गई। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया एवं गंगापुर जिले से बने प्रांतीय महामंत्री रामदयाल मीणा, संगठन मंत्री सुरेश शर्मा, शैक्षिक प्रकोष्ठ सचिव महेश जैन, और कार्यालय मंत्री रामलाल वैष्णव का माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा ने बताया कि पूनम जांगिड़ के गंभीर बीमार पुत्र अर्जुन जांगिड़ बाबत गंगापुर सिटी जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा आर्थिक मदद करने पर प्रांतीय महासमिति अधिवेशन अलवर में सम्मानित किया। शिक्षा निदेशक महोदय बीकानेर द्वारा शिक्षा विभाग के समस्त कार्मिकों के माह जून 2024 के वेतन बिल से ₹60 की स्वैच्छिक कटौती कर आर्थिक सहायता करने का निर्देश प्राप्त होने पर सभी शिक्षक साथियों को सहयोग करने का आव्हान किया।
जिला अध्यक्ष ब्रिजेंद्र सिंह खटाना ने बताया कि इस वर्ष सदस्यता अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और सदस्यता की रसीद बुक ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी को वितरित की गई। का. जिला अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता ने बरसात के मौसम में संघ द्वारा 1000 पौधों का सघन वृक्षारोपण कार्य के लिए लक्ष्य रखा, साथ ही प्रशासन को सघन वृक्षारोपण के कार्य में सहयोग देने के लिए जिला कलेक्टर महोदय गंगापुर सिटी से मिलने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारी ने प्रशासन का सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की और अति शीघ्र कलेक्टर महोदय से मिलने का समर्थन किया।
मीटिंग में रामदयाल मीणा प्रदेश महामंत्री,महेश जैन प्रदेश सचिव सुरेश चंद्र शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री, विजेंद्र सिंह खटाना जिला अध्यक्ष, नरेंद्र कुमार शर्मा, हरि सिंह मीणा, सोहनलाल गुप्ता का. जिला अध्यक्ष, रामबाबू शर्मा उप शाखा अध्यक्ष गंगापुर,श्रीजेश गुर्जर अध्यक्ष वजीरपुर हेमराज मीणा रामलाल वैष्णव और शिक्षक बंधु उपस्थित हुए।