अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन कि तहसील इकाई द्द्वारा जू गौशाला पर वृक्षारोपण


गंगापुर सिटी | अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन कि तहसील इकाई द्द्वारा 4 जुलाई को बाइपास पर बनी लाडली जू गौशाला पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया!! प्रकृति की सुरक्षा के लिए वृक्षों का होना आवश्यक है बरषा रितु आने पर नए और पुराने पौधों को जीवन मिलता है इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर सभी ने पांच-पांच वृक्ष लगाए !! इस कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष रेखा अग्रवाल ,महामंत्री अनीता दुसाध, कोषाध्यक्ष रेखा जैन ,मंत्री देवल अग्रवाल अन्य सभी महिला कार्यकारणी सदस्य विनीता खंडेलवाल लक्ष्मी अग्रवाल, सारिका माचीवाल, रेखा मोदी मंजू पीपलिया, कुसुम अग्रवाल सभी वहां उपस्थित थी।

अध्यक्ष रेखा अग्रवाल ने बताया कि वृक्षारोपण आवश्यक है। क्योंकि वृक्ष मानव जीवन में मौन खरा रह कर यह जीवन और आनंद प्रदान करता है। यह मौसम के संतुलन एवं पर्यावरण स्वच्छ बनाए रखता है। जिससे बरसात समय पर होती है। वृक्ष सभी जीवो को जीवन प्रदान कराने के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य में भी वृद्धि कराता है। अतः हम सबको या प्राण लेना चाहिए कि हर एक मांगलिक अवसर पर हम वृक्ष लगाएंगे।
पेड़ लगाकर हम अपने ग्रह को ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के बुरे प्रभावों से बचा सकते हैं। सरकार लोगों को इसमें शामिल करने की कोशिश कर रही है और एनजीओ जैसे समूह भी मदद कर रहे हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now