हरियाली अमावस्या एवं मित्रता दिवस पर महावीर इंटरनेशनल शाखा द्वारा वृक्षारोपण

Support us By Sharing

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज हरियाली अमावस्या एवं मित्रता दिवस पर सुखोदय तीर्थ नसिया जी में महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी कोषाध्यक्ष मोहनलाल पंचोली सचिव केलास पचौरी,वीरा विमला पंचोली , शाखा के वीर सदस्य दिनेश चरपोटा बांसवाड़ा से पधारे निखिलेश जैन जैन समाज कोषाध्यक्ष रमणलाल जैन नसिया क्षेत्र के मैनेजर महेंद्रजैन वीर सदस्य सुरेश व्यास,वीर जगजी भाई कटारा जैन पाठशाला के छात्र के सानिध्य में नसिया परिसर में विभिन्न वृक्षो का वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाखा द्वारा अनेक सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है वृक्षारोपण से संपूर्ण क्षेत्र में हरियाली का वातावरण बना हुआ है एवं पर्यावरण शुद्ध बने इस हेतु शाखा द्वारा कार्य किया जा रहे हैं इस अवसर पर बताया कि 17 अगस्त को महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की दिशा निर्देशानुसार संपूर्ण भारत वर्ष में पर्यावरण बचाने सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु विद्यालय के छात्रों के माध्यम से रैली का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर वीर सदस्य दिनेश चरपोटा ने पधारे हुए सभी वीर सदस्यों का एवं यात्रियों का शब्द सुमन से आभार प्रकट किया एवं कहां की महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा वर्ष पर्यंत सेवा कार्य किया जा रहे हैं इसी के तहत आज हरियाली अमावस्या एवं मित्रता दिवस के उपलक्ष में शाखा द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!