महाविद्यालय में किया पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ


सवाई माधोपुर 3 जुलाई। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट रेंजर एवं रोवर के संयुक्त तत्वाधान में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।
प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह सहित एनएसएस प्रभारी डॉ. प्रियंका सैनी, श्रीमती मनीषा शर्मा, मनमोहन शर्मा, परीक्षित हाडा एवं स्काउट रेंजर और रोवर के प्रभारी अंजु शर्मा, शैतानमल जाट ने कालेज परिसर में विभिन्न प्रजातियां नीम, पीपल, आम, जामुन, बील, अर्जुन, अशोक, गूलर, गुलमोहर, इमली, शीशम आदि के पौधे लगाए।
इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि मानसून के समय में पौधे लगाने से उनमें अधिक पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती और वह जल्दी विकसित होते हैं जिस प्रकार धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है वैसी स्थिति में पौधारोपण से ही हम वातावरण संतुलित कर सकते हैं और इस धरती को हरा भरा कर सकते हैं इस मौके पर उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों को भी अपने घरों में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।


यह भी पढ़ें :  जीव परोपकार का निभाया धर्म, उल्लू को पहुंचाया अपनाघर आश्रम भरतपुर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now