एनएसके इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के प्राकट्य दिवस पर किया गया वृक्षारोपण


प्रयागराज। गुरुवार को एनएसके इंटर कॉलेज शंकरगढ़ प्रयागराज में पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के दिव्य प्राकट्य के 88 वर्ष पूर्ण होने के दिन को भव्य तरीके से मनाया गया।इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी द्वारा चारों शंकराचार्य का हिंदू धर्म के लिए महत्व और उनके योगदान तथा स्थान का वर्णन किया। उन्होंने बताया की निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के गुरु परम पूजनीय करपात्री जी महाराज के आशीर्वाद से उनका उद्देश्य अन्यों के हित का ध्यान रखते हुए हिंदुओं के अस्तित्व और आदर्श की रक्षा देश की सुरक्षा और अखंडता के साथ मानव मात्र को सुबुद्ध ,सत्य, सहिष्णु स्वालंबी तथा सहिष्णु बनाना है।इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी द्वारा विद्यालय के अध्यापकों के साथ निश्चलानंद सरस्वती के सम्मान में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी, प्रधानाचार्य बहादुर सिंह, संदीप सिंह, अशोक त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, राजेश सिंह, कमलाकर सिंह, विजय शंकर मिश्रा, पुष्पराज सिंह, उत्तम सिंह बघेल, दीपक विश्वकर्मा, प्रवीण सिंह, सोमेश शुक्ला, अनिल सिंह, एलन वर्मा, आभा मिश्रा, कामिनी सिंह, अनीता सिंह, अर्चना सिंह, माया सिंह, सोनाली पांडे, शीला यादव आदि समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now