कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के जन्मोत्सव पर वार्ड 43 में किया वृक्षारोपण
भरतपुर-नगर निगम के वार्ड 43 में महाराजा विश्वेंद्र सिंह पर्यटन एवम नागरिक उड्डयन विभाग कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार के 61वें जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर वार्ड में वृक्षारोपण किया गया। पार्षद एवम शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दीपक मुदगल ने कहा कि विश्वेंद्र सिंह जन जन के लाडले नेता हैं, जो जनता के हर दुख दर्द में शामिल होते हैं । शहर के आमजन, हर तकलीफ में उन्हें अपने नजदीक पाते हैं । मुदगल ने कहा कि विश्वेंद्र सिंह के 61वें जन्मदिन पर वो वार्ड में 61वृक्ष लगवाएंगे जिसकी शुरुआत आज से कर रहे हैं। सभी उपस्थित लोगों ने उनकी दीर्घायु की मंगलकामना की । राजस्थान में कैबिनेट मंत्री के पद पर रहते हुए डीग को जिला बनवाकर ऐतिहासिक कार्य किया है,साथ ही हर क्षेत्र में विकास देखने को मिलता है। इस मौके पर वक्फ बोर्ड कमेटी जामा मस्जिद भरतपुर के अध्यक्ष एडवोकेट महबूब खान,हरबीर सिंह पथैना,गोपाल सिंह हथैनी, समाज सेवी अनुराग पंच,मनीष शर्मा,मुकेश शर्मा,सुनील सिंह,उत्तम सिंह,सोनू सैनी संजीव शर्मा, बच्चे व बुजुर्ग उपस्थित रहे।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.