पेसवानी के जन्मदिन पर किया पौधारोपण


शाहपुरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट शाहपुरा के हर्बल वाटिका परिसर में प्रेस क्लब महासचिव मूलचन्द पेसवानी के आज 2 जुलाई 24 को जन्म दिवस के उपलक्ष में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। पत्रकार पेसवानी ने पारस पीपल का पौधा रोपित कर उसकी तरह हरा भरा रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पेसवानी ने कहा कि आज कार्यक्रम में लगे पौधों की देखभाल विद्यालय परिवार को करनी है। विद्यालय परिवार ने इसे अपने जीवन की तरह पौधों की देखभाल करेंगे। पेसवानी ने कहा कि वृक्ष है तो जीवन है। वातावरण की शुद्धि के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक वृक्ष लगाने की जिम्मेदारी होनी चाहिए, तो वातावरण शुद्ध रहेगा।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक देवीलाल बैरवा, गीतकार सत्येंद्र मंडेला, पूर्व पार्षद भगवान सिंह यादव, पूर्व पीसीसी सदस्य राजकुमार बेरवा, संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, पार्षद इशाक मोहम्मद, जीव दया सेवा समिति के संयोजक अतू.खा कायमखानी एवं विद्यालय परिसर के शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  भीलवाड़ा पुर प्राचीन वैभव महोत्सव 2024रू द्वितीय दिवस पर कुम्हारिया-पातलियास पुरास्थल का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now