पीएम श्री विद्यालय टिमेड़ा बड़ा में वृक्षारोपण किया गया

Support us By Sharing

कुशलगढ|पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टिमेड़ा बड़ा में गुरुवार को “वृक्ष लगाओ – पर्यावरण बचाओ “थीम के तहत् सघन वृक्षा रोपण किया गया। वृक्षारोपण कर पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को विधार्थियों को अग्नि,पृथ्वी, वायु,, जल,आकाश आदि पांच सदन में विभाजित कर तथा विद्यालय में संचालित ईको क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई आदि को सुरक्षा का संकल्प दिलाया। प्रत्येक शिक्षक ने ट्री गार्ड स्वयं के स्तर लगाने एवं पौधो की रक्षा हेतु दृढ़ संकल्प लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य कन्हैयालाल डोडियार ने कहा कि वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है क्योंकि पेड़ हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। यदि अधिक पेड़ लगाए जाएं, तो दुनिया का पर्यावरण रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बन जाएगा।वृक्षारोपण प्रदूषण को भी कम करता है, जिससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित होता है। इस दौरान प्रथम सहायक विनोद भाभोर,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी करण सिंह चरपोटा,प्रखर पटेल, राकेश डामोर,कमलेश बारिया,वालेंग पटेल, बदजी भाई,रामचन्द्र राणा, कैलाश राणा,राजेश राणा एवं समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।


Support us By Sharing