पेड़ ही प्राणियों के जीवनदाता

Support us By Sharing

हलैना|डी.पी.एम.पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से विद्यालय के खेल मैदान एव अन्य स्थान पर हरियालो राजस्थान एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत डीपीएम शिक्षण सस्थान समूह के चेयरमैन सन्तोष चौधरी,कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रेमलता चौधरी और संस्था के प्रधानाचार्य ईशब ख़ान के सानिध्य में छात्र,छात्रा,गुरुजन आदि ने 251 पौधे लगाये गये एव गुरुजन व बच्चों ने गॉंव में 11-11 पौधे गांव ,घर पर में लगाने। साथ ही स्कूल बच्चों पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।कार्यकारी निदेशक डॉ.प्रेमलता चौधरी तथा समूह के चेयरमेन सन्तोष चौधरी ने कहा कि पेड़ ही सभी प्राणियों के जीवन दाता है।उन्होने कहा कि पेड़ हमें प्राणवायु,पेड़ हमें भोजन, छाया,औषधि, ईंधन आदि देते हैं।व्यक्ति को हरवर्ष कम से कम 11 पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। स्कूल डीपीएम पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय संस्था प्रधान ईशब खान ने बताया कि राज्य सरकार,शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 7 अगस्त को पौधरोपण किया गया। स्कूल के गुरुजन और बच्चों ने251 पौधे लगाए। इस अवसर पर जीतेन्द्र जिलेदार, खेेमसिंह मीणा,गोपाल सिंह, अंजू फौजदार, रुचि सैनी, धर्मसिंह सिकरवार, पन्ना सिंह, कल्पना सोलंकी आदि ने पौधे लगवाने में सहयोग किया।


Support us By Sharing