मातृ शक्ति को पेडों का वितरण किया


लालसोट 17 जुलाई। उपखण्ड के ग्राम डिडवाना में 17 जुलाई बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड रामगढ़ पचवारा दौसा के डिडवाना ग्राम में ज्ञान प्रज्ञा विद्यालय डिडवाना में बिनोद मैलाना राजस्थान क्षेत्र पर्यावरण संयोजक का प्रवास रहा। जिसमें मातृ शक्ति को पेडों का वितरण किया एवं पेडों की रक्षा एवं महत्व के बारे में जागरूक किया।
वितरण से पूर्व वृक्षों का पूज़न एवं आरती की गयी एवं मात्रशक्ति को वृक्षों की रक्षा एवं संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर खण्ड कार्यवाह झंडूराम, जिला कार्यवाह दीनदयाल, जिला पर्यावरण संयोजक पूरण, सुभाष,घनश्याम राकेश रमेश नवनीत निखिल धर्मेश प्रशांत व अन्य स्वयंसेवक व ग्रामीण मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  प्यासे परिन्दों की भूख-प्यास मिटाएंगे करुणा क्लब सदस्य
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now