कुशलगढ़| आदिवासी (भील) समाज चौखला भीमकुण्ड की बैठक गुलाबसिंह चरपोटा चौखला अध्यक्ष की अध्यक्षता में एवं कमलाशंकर चरपोटा के मुख्य आतिथ्य में एवं धूलाराम भगोरा, रामलाल चरपोटा, विजेन्द्र मईड़ा के विशिष्ट अतिथि में बैठक भीमकुण्ड धाम परिसर में रखी गई। जिसमें 22 ग्राम पंचायतों के 56 गाँव सम्मिलित है। चौखले में समस्त गाँवों की ग्राम ईकाइयों का गठन किया जा चुका है। ग्राम ईकाइयों के मार्फत समाज द्वारा सामाजिक रीति-रिवाजों पर चर्चा परिचर्चा की जा कर सहमति पत्र भरवा दिये गये हैं। तत्पश्वात् आज चौखला बैठक में निर्णय लिया जाकर आज से ही प्रभावी माना गया। शादी विवाह में D.J. व बैण्ड बाजों पर पूर्णतया प्रतिबन्ध किया गया। लड़का-लड़की की शादी में मेहमानों की संख्या 51 सीमित रहेगी। विवाह में 1किलोग्राम चाँदी व 15 ग्राम सोना जेवर में तय हुआ। शादी व सामाजिक कार्यक्रम में लम्बाकू, बीड़ी सिगरेट, गाँजा, अफीम शराब इत्यादि मादक पदार्थों पर प्रतिबंध लगाया गया। दुल्हन के दान में घर परिवार द्वारा ही दान दिया जायें, बाकी रिश्तेदार व ग्रामीण नगद राशि ही देवें। नगद राशि की F.D. की जाने का निर्णय लिया गया। ममेरा प्रथा मामा-बुआ, बहन आदि का सामुहिक रूप से चुल्हें को भेंट दिया जायें।जिससे समय व अपव्यय से बचा जा सकें। दुल्हन की शादी के पश्चात् गामेटा प्रथा पर रोक लगाई गई। शादी विवाह में घोड़ा घोड़ी के उपयोग पर प्रतिबन्ध किया गया। नोतरा प्रथा में अधिकतम 2000 रुपया सीमित किया गया। बाल विवाह एक ही अड़क गौत्र में विवाह पर पूर्णतया
पाँबन्धी लगाई गई। नातरा प्रथा पूर्णतया बन्द हैं, फिर भी कहीं होता है तो दण्ड स्वरूप 1,51000/- अधिकतम राशि तय की गई। शादीशुदा व्यक्ति ममेंरा प्रथा करता हैं तो उसे 5,51,000/- रुपया दण्ड लिया जाना तय हुआ।मृत्यू होने पर कफन ससुराल पक्ष अथवा पियर पक्ष द्वारा ही लाया जाये। पोटली प्रथा लोकाचार के दिन ही रहेगी, अन्य रस्म में बंद रहेगी। होगी ये ले जाने पर कपड़ा व्यवहार परिवार जन तक सीमित किया गया। मृत्यू उपरान्त सारी रस्में बारहवें के दिन ही पूरी कर लेवें। शिक्षा में सुधार हेतु बच्चों को संस्कार व मोबाईल से दूर रखा जाये।वार्षिक परीक्षा के बाद बच्चों को आगामी कोर्स पूरा कराया जाये।
उपरोक्त सभी नियम सामाजिक कार्यक्रमों का उपरोक्त सभी नियमों का ध्वनीमत से पारित किया गया। बैठक में गौतमलाल चरपोटा, मगनलाल कतीजा, भवानी सिंह चरपोटा, स्वराज चरपोटा, शान्तिलाल बामनिया, प्रेमशंकर चरपोटा, दिनेश पटेल, नागजी कटारा, रमेशचन्द्र चरपोटा, हितेश गरासिया, रमेश पटेल, कैलाश गरासिया, नारायण दायमा, दिलिप चरपोटा, रमणलाल चरपोटा आदि में भाग लेकर खुशी जाहीर की गई। ये जानकारी गुरमीत चरपोटा ने दी।