भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में टाउन हॉल कुशलगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस मनाया ओर निकली शोभायात्रा


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में टाउन हॉल कुशलगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री विवेक रावत, मुख्य अतिथि पूर्व जिला संयोजक छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश राणा,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया, अतिविशिष्ट अतिथि एबीवीपी के पूर्व प्रदेश सह मंत्री दीपसिंग वसुनिया विशिष्ट अतिथि विधानसभा संयोजक धनराज मईडा के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांतिलाल गरासिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी एवं विधार्थी परिषद द्वारा छात्र हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने तथा मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज में विधार्थी परिषद के योगदान को सराहा,मुख्य वक्ता विवेक रावत ने एबीवीपी के 75वर्ष के लंबे कालखंड के बारे में बताया विधार्थी परिषद ऐसा छात्र संगठन है जिसने देश को दशा और दिशा देने का कार्य किया है, मुख्य अतिथि दिनेश राणा ने जनजाति समाज के विलक्षण महापुरुष धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जैसे आइकन मिले युगों युगों तक याद रखा जायेगा,युवाओं को राष्ट्र भक्ति को आत्मसात कर चलना चाहिए, अतिविशिष्ट अतिथि दीपसिंग वसुनिया ने 24 नवंबर 2024 को होने वाली तीन सूत्री मांगों को लेकर होने वाली आरक्षण मंच की महारैली में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में दो हजार से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं युवा शक्ति का आभार विधानसभा संयोजक धनराज मईडा ने व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन बांसवाड़ा विधानसभा संयोजक विनोद मईडा ने किया।
तत्पश्चात नगर के प्रमुख मार्गों से धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की शोभायात्रा निकाली इस अवसर पर नगर मंत्री राजेश हूवर,तहसील संयोजक राकेश डामोर, कॉलेज ईकाई उपाध्यक्ष पिंटेश देवदा, तहसील छात्रावास प्रमुख संग्राम सिंह डामोर,देवी सिंह कटारा,कल्लू निनामा , गौतम पणदा,चतर सिंह डिंडोर, केसर सिंग डामोर, महेश मईडा, मनीष बामनिया,जीवन लाल निनामा , कल्पेश डामोर, छात्रा प्रमुख कलिता मईडा, रोसिता डामोर , अल्पेश डामोर, ईश्वर कटारा सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी के पदाधिकारियों एवं युवाओं ने भाग लिया।।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now