जनजाति सुरक्षा मंच एवं सर्व हिंदू समाज ने दिया ज्ञापन


जनजाति सुरक्षा मंच एवं सर्व हिंदू समाज ने दिया ज्ञापन

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। चोरासी विधानसभा विधायक राजकुमार रोत द्वारा भगवान राम एवं रामायण के पात्रों को काल्पनिक बताया जिसके विरोध में आज मंच ने उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन दिया! जिसमें बताया गया कि हमारे भगवान राम एवं रामायण के पात्रों को काल्पनिक बताया जिससे सनातनी हिंदू समाज आहत हुआ है! इस हेतु कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की! जिसमें मंच के प्रदेश सहसंयोजक डॉक्टर वजहिग मईडा, जिला संयोजक बहादुर सिंह डामोर, नरसिंह गिरी महाराज, विजय सिंह देवदा, वेस्ताराम वसुनिया, कल्लू महाराज,दिपचन्द महाराज, रामसिंह महाराज,कोदर महाराज,एडवोकेट बसुलाल गरासिया, ललित,कालूसिंह देवदा,भुरजी भाई, हरीश भगत,वेलजी भाई देवदा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!


यह भी पढ़ें :  राजेन्द्र प्रसाद बिड़ला अध्यक्ष, हरीश काकाणी मंत्री निर्विरोध निर्वाचित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now