Advertisement

जनजाति सुरक्षा मंच ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

जनजाति सुरक्षा मंच ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

कुशलगढ़| जनजाति सुरक्षा मंच ने दिया ज्ञापन जनजाति क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर 25 दिसंबर को क्रिसमस के आयोजन को लेकर समाज में रोस व्याप्त है। इस और प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराकर एवं उचित गाइडलाइन के अनुसार नजर रखने को लेकर आज सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने कुशलगढ़ उपखंड के माध्यम से ज्ञापन दिया। ज्ञापन में समाज चिन्तक विजयसिंह देवदा, प्रांत सह संयोजक डॉक्टर वजहिग मईडा, जिला संयोजक बहादुरसिंह डामोर, कालु सिंह देवदा, रामसिंह मईडा, कल्लू महाराज, दीपचंद महाराज, रमेश चरपोटा, धूलेश्वर भणात, आदि उपस्थित है।


error: Content is protected !!