आदिवासी समाज चौखला भीमकुंड की बैठक महादेव मंदिर परिसर भीमकुंड में आयोजित किया गया


बांसवाड़ा| आदिवासी समाज चौखला भीमकुंड की बैठक महादेव मंदिर परिसर भीमकुंड में रखी गई जिसकी अध्यक्षता चौखला अध्यक्ष गुलाबसिंह चरपोटा मुख्य अतिथि गौतम लाल चरपोटा विशिष्ट अतिथि शंभूलाल कलासूवा मणिलाल चरपोटा गुणवन्त गरासिया रामलाल चरपोटा भवानी सिंह चरपोटा रहे। सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए ग्राम इकाइयों के गठन पपत्र को प्राप्त किया गया तत्पश्चात चौखला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें सचिव भवानी सिंह चरपोटा कोषाध्यक्ष शंभूलाल कलासुआ मीडिया प्रभारी गुरमीत चरपोटा हितेश गरासिया कानून विधि विशेषज्ञ दिनेश चरपोटा दीपक मईड़ा रूपलाल बामनिया एवं सहायक सचिव नारायणलाल दायमा सह कोषाध्यक्ष बाजूलाल मसार को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में अपने आदिवासी समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं असंगठित होने के कारण सकारात्मक सामाजिक मुद्दों पर विचार व्यक्त करते हुए भीमकुंड चौखला कार्यकारिणी का लेटरपैड एवं रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे परमेश भगोरा शांतिलाल कचरुलाल कांतिलाल चरपोटा रमेश नारायण छगन देवीलाल चरपोटा सहित कई गांवों के समाज सेवियों ने भाग लिया संचालन स्वराज चरपोटा एवं आभार दिलीप चरपोटा सेवा समिति अध्यक्ष ने जताया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी गुरमीत चारपोटा ने दी।


यह भी पढ़ें :  अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now