गंगापुर सिटी। श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी साहब की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम राजपूत समाज द्वारा श्री राजपूत करणी सेना कार्यालय गंगापुर सिटी पर आयोजित किया गया। जिसमे समाज के व्यक्तियों ने कालवी साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये तथा वक्ताओ ने कालवी साहब के जीवन और उनके किये कार्यों पर विचार रखे। जिसमे कालवी साहब द्वारा सर्व समाज को साथ लेकर चलने की विचारधारा और राजपूत समाज के लिए किये गये योगदान को व कालवी साहब द्वारा इतिहास संरक्षण और समाज के लिए उत्थान की बातो को याद किया गया। इस अबसर पर श्री राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत, तहसील अध्यक्ष दीपू सिंह राजावत, कृष्ण पाल जादौन, विक्रम सिंह, रणजीत सिंह, रिंकू सिंह, नितेश सिंह जादौन, सिंभू सिंह, रणजीत राजावत, भंवर सिंह,नीरज सिंह राजपूत समाज के अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Twitter पर फोलो करें

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।