भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
सवाई माधोपुर 27 जुलाई। वतन फाउंडेशन हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की ओर से भारत रत्न एपीजे अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी मोइन खान ने बताया कि भारत का पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर फाउंडेशन की ओर से 27 जुलाई को प्रातः 9 बजे कुरान ख्वानी, सर्वधर्म प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया एवं 10 बजे पौधरोपण का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।
वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया कि जितने भी पौधे लगाए गए हैं उनके बड़ा होने तक सुरक्षा और खाद पानी की जिम्मेदारी फाउंडेशन ही उठाएगा।
कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं प्राचार्य आर. सी. वर्मा ने कहा कि कलाम एक महान वैज्ञानिक एवं राष्ट्रपति के अलावा वे एक आम इंसान के तौर पर वे युवाओं की पहली पसंद और प्रेरक रहे हैं। उनकी बातें, उनका व्यक्तित्व, उनकी पहचान न केवल एक राष्ट्रपति के रूप में हैं बल्कि जब भी लोग खुद को कमजोर महसूस करते हैं, कलाम का नाम ही उनके लिए प्रेरणा बन जाता है। नगर परिषद सभापति राजबाई बैरवा ने महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। रोमा नाज कहा कि डॉ. कलाम सभी मुद्दों को मानवीयता की कसौटी पर परखते हैं। उनके लिए जाति, धर्म, वर्ग, समुदाय मायने नहीं रखते। वे सर्वधर्म समभाव के प्रतीक हैं।
कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए वतन फाउंडेशन की महिला विंग की रोमा नाज ने बताया कि वे एक गैरराजनीतिक व्यक्ति रहे हैं फिर भी विज्ञान की दुनिया में चमत्कारिक प्रदर्शन के कारण इतने लोकप्रिय रहे कि देश ने उन्हें सिर माथे पर उठा लिया तथा सर्वोच्च पद पर आसीन कर दिया। प्रोफेसर रामलाल ने कहा कि एक वैज्ञानिक का राष्ट्रपति पद पर पहुंचना पूरे विज्ञान जगत के लिए सम्मान तथा प्रतिष्ठा की बात थी।
इस अवसर पर मनीष जैन, अन्नू जैन, पूर्व सरपंच नियामत खान, एडवोकेट अभय गुप्ता, सैयद बलीग अहमद, राजेश पहाड़िया, संजय बेरवा, सुनील तिलकर, राजू भाई एलआईसी, प्रोफेसर मुसव्विर बेग, प्रोफेसर धर्मेंद्र मीणा, कैलाश सिसोदिया, मौलाना अबसार नदवी भुप्रेमी, नरेंद्र शर्मा, राजेश गोयल, मंजू रंगवाल, रजनी सिंह, सुनीता बैरवा, महेश योगी, जुगराज बैरवा, इरशाद आर्मी, हाफिज इमरान खान, अमीन खान, विमल पांडे, इकबाल खान, आशिफ राजा आदि सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.