बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
सवाई माधोपुर 10 जून। वतन फाउंडेशन हमारा पैगाम भाईचारे के नाम के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने बताया इस अवसर पर फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने कहा कि बिरसा मुंडा आदिवासी मुक्ति आंदोलन के प्रखर नेता थे। बिरसा मुंडा ने अपने जीवन के दौरान भारतीय आदिवासी समाज के लिए योगदान दिया। उन्होंने आदिवासी मुक्ति, स्वाभिमान और अधिकारों के लिए संघर्ष किया और उनके प्रभाव के आधार पर ही आज भारत में आदिवासी समाज को सम्मान और पहचान मिली है।
फाउंडेशन के कैलाश सिसोदिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस सभा के माध्यम से, हम बिरसा मुंडा के महान व्यक्तित्व, उनके कार्यों और उनकी सामरिक सोच को सलाम करते हैं। उनकी सामरिक योग्यता और आदिवासी समुदाय की जरूरतों की समझ ने उन्हें एक महान नेता बनाया। रामचरण बौद्ध ने कहा कि बिरसा ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया। बिरसा मुंडा सही मायने में पराक्रम और सामाजिक जागरण के धरातल पर तत्कालीन युग के एकलव्य थे। इस अवसर पर जीयाराम, पुरुषोत्तम, अमीन खान, घनश्याम बैरवा, दामोदर लाल बौद्ध, मधुसूदन यादव, सद्दाम खान खिरनी, कमलेश मीणा गंगापुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।