वलिदान दिवस पर दी ओउमाश्रय सेवाधाम में दी श्रद्धांजलि


अमर हुतात्मा पंडित लेखराम को भारत रत्न दिया जाना चाहिए -” यश”
पंडित लेखराम को मतांध मुसलमान ने छुरा घौप शहीद किया

जयपुर, अमर हुतात्मा पंडित लेखराम ने संयुक्त पंजाब के मुल्तान क्षेत्र में हजारों की संख्या में हिन्दुओं को मुसलमान बनने से रोकने घर में मरण शैय्या पर वेटे को छोड़ ठहराव न होने के कारण चलती रेल से कूद कर विधर्मी होने से बचाया । उक्त कथन वैदिक चिंतक एवं ओउमाश्रय सेवा धाम संचालक यशपाल यश ने लेखराम वलिदान दिवस पर व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से उन्हें “भारत रत्न ” सम्मान प़दान कर कृतज्ञता ज्ञापन की मांग की। यश ने कहा कि वैदिक विद्वान लेखक पंडित जी को मतांध मुसलमान ने छुरा घोंपकर शहीद किया।इस अवसर पर पवन आर्य एवं श्रीमति वंदना आर्य यज्ञ की मुख्य यजमान रहे।यज्ञ संचालन श्रीमति मधु रानी ने किया। देवेश गोयल सुरेश वैरबा उत्तम जांगिड़ ने भी आताताईओं के विरुद्ध वलिदान को नमन करते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित की।


यह भी पढ़ें :  Ifwj: दौसा इकाई का हुआ पुनर्गठन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now